NH पर झाड़ियों में मिली युवक की लाश 30 मीटर दूर पड़ी थी बाइक, हादसे से मौत की आशंका

बिलासपुर बिलासपुर में एक युवक की लाश नेशनल हाईवे किनारे झाड़ियों में मिली है। शव से करीब 30 मीटर दूर युवक की बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी, जिसे देखकर आशंका जताई जा रही है कि किसी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दिया होगा, जिससे युवक बाइक से गिरकर दूर झाड़ियों के बीच गिरा होगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक की लाश बिलासपुर-मस्तूरी नेशनल हाईवे किनारे झाड़ियों पर पड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौका मुआयना किया। तब कुछ दूर पर युवक की बाइक (CG- 07 CM -6136) क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी।

हादसे से युवक की मौत होने की आशंका
पुलिस के अनुसार, नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से हादसा हुआ होगा। आशंका है कि हादसे में युवक बाइक से उछलकर दूर जा गिरा और उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
बाइक के जरिए युवक के पहचान की जा रही
पुलिस ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मर्चूरी में रखा गया है। फिलहाल, उसकी पहचान नहीं हो पाई है। बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर युवक की पहचान की जा रही है। साथ ही उसके परिजन की भी जानकारी जुटाई जा रही है।