दोहरी हत्याकांड का खुलासा: कोरिया पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा

कोरिया । कोरिया जिले के बड़े साल्ही गांव में 14 अक्टूबर की रात हुए दोहरी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना के छह दिन बाद कोरिया पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे ने बैकुंठपुर स्थित पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी दी।
क्या था मामला?
पुलिस के अनुसार, हत्या की वजह पति-पत्नी के बीच चल रहा आपसी विवाद था। आरोपी सुरेश ठाकुर उर्फ कनपुरिया अपनी पत्नी के मायके जाने और ससुराल से घरेलू सामान ले जाने से नाराज़ था। उसने ससुर से उन सामानों के एवज में 10 लाख रुपए की मांग की थी, जिसे लेकर दोनों परिवारों में लगातार विवाद चल रहा था।
घटना की रात आरोपी सुरेश ठाकुर और उसका सहयोगी प्रदीप बैरागी ग्राम बड़े साल्ही पहुंचे। दोनों ने पास के पेट्रोल पंप से लगभग 20 लीटर पेट्रोल खरीदा और रात करीब 11 बजे सो रहे सास-ससुर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस आग में ससुर रायराम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सास की दो दिन बाद इलाज के दौरान मौत हो गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने लगातार उनकी तलाश की और इनपुट के आधार पर पता चला कि दोनों आरोपी बिलासपुर जिले के रतनपुर से बस में कहीं भागने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस टीम ने वहां दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
तीसरे आरोपी सहदेव सूर्यवंशी को इन दोनों की मदद करने और एक देशी कट्टा व सात जिंदा कारतूस रखने के आरोप में पकड़ा गया है।
पुलिस अधीक्षक रवि कुर्रे ने बताया कि मुख्य आरोपी सुरेश ठाकुर बहुत चालाक है और लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। लेकिन तकनीकी निगरानी और स्थानीय इनपुट के आधार पर उसे पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद कोरिया पुलिस ने तीनों आरोपियों के गले में तख्ती लटकाकर बैकुंठपुर शहर में जुलूस निकाला, ताकि लोगों को संदेश दिया जा सके कि अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।