जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई 155 जुआरी पकड़ाए, 2.23 लाख कैश बरामद

जगदलपुर । छ्त्तीसगढ़ के बस्तर जिले में दिवाली पर जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने फड़ में दबिश देकर 155 जुआरियों को पकड़ा है।
इनके पास से 2 लाख 23 हजार 990 रुपए कैश भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधिकारियों की माने तो अब भी कार्रवाई लगातार जारी है।
दरअसल, पुलिस ने 15 अक्टूबर से लेकर 21 अक्टूबर तक हुई कार्रवाई का डाटा जारी किया है। जिसमें सबसे ज्यादा बोधघाट थाने में 14 प्रकरण बने हैं। 42 आरोपियों को पकड़ा गया। पुलिस ने फड़ से 1 लाख 17 हजार रुपए बरामद किए गए हैं। इसी तरह कोतवाली और भानपुरी में भी कुल 7-7 प्रकरण बने हैं।
अब जानिए किस थाना में कितनी हुई कार्रवाई
सिटी कोतवाली – 11310 रुपए और 21 आरोपी पकड़ाए
भानपुरी- 52 हजार 540 रुपए और 24 आरोपी पकड़ाए
परपा – 8100 रुपए और 23 आरोपी पकड़ाए
बस्तर – 19 हजार 880 रुपए और 23 आरोपी पकड़ाए
नगरनार- 5130 रुपए और 16 आरोपी पकड़ाए
बोधघाट – 1 लाख 17 हजार 500 रुपए और 42 आरोपी पकड़ाए नानगुर – 4430 रुपए और 10 आरोपी पकड़ाए
बकावंड – 5100 रुपए और 5 आरोपी पकड़ाए