छत्तीसगढ़
ग्राम जर्वे में युवक की हत्या के चार आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार। ग्राम जर्वे में एक युवक की गंभीर मारपीट कर हत्या करने के मामले में थाना पलारी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक कैलाश वर्मा को आरोपियों ने घर से बाहर निकालकर घसीटते हुए ग्राम के चौक के पास खंभे से बांधा।
इसके बाद आरोपियों ने उसे हाथ-मुक्का, जीआई पाइप और डंडों से मारपीट की। गंभीर रूप से घायल कैलाश वर्मा को इलाज के लिए जिला अस्पताल बलौदाबाजार ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।
आरोपियों ने मृतक के भाई, पिता और अन्य लोगों को भी जान से मारने की धमकी दी और मारपीट की।
गिरफ्तार आरोपी:
- अंशु साहू, उम्र 19 वर्ष, निवासी ग्राम जर्वे
- जतिराम साहू, उम्र 43 वर्ष, निवासी ग्राम जर्वे
- बिहारी लाल साहू, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम जर्वे
- कामेश्वर साहू, उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम जर्वे
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



