छत्तीसगढ़
नेलाकांकेर में माओवादियों का तांडव, दो ग्रामीणों की धारदार हथियार से हत्या

बीजापुर। थाना उसूर क्षेत्र के ग्राम नेलाकांकेर में माओवादियों ने शुक्रवार रात दो ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान रवि कटटम पिता कन्ना (25 वर्ष) और तिरुपति सोढी पिता नरसा (38 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों की हत्या धारदार हथियार से की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना उसूर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तस्दीकी की जा रही है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में सर्चिंग अभियान भी तेज कर दिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों ग्रामीणों को माओवादियों ने गांव से बुलाकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है और ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है।



