पिता घर अंदर बंद था, सुबह बेटी की लाश पैरावट में जली हालत में मिली

बलौदाबाजार । कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम चरौटी में युवती की जली हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. गांव के बाहर बने ब्यारे में रखे पैरावट के अंदर शव बरामद किया गया. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
मृतिका की पहचान चरौटी निवासी तेजस्विनी पटेल (26 साल) के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक, तेजस्विनी पटेल अपने पिता के साथ घर में रहती थी और मजदूरी करने बलौदाबाजार जाया करती थी. शुक्रवार की रात उसने अपने पिता के साथ खाना खाया था.
इसके बाद शनिवार सुबह जब पिता ने देखा कि घर का दरवाजा बाहर से बंद है, तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई. पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया गया. इसी बीच गांव में जली हुई लाश मिलने की सूचना पर जब वे मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वह लाश उनकी बेटी तेजस्विनी की ही है.
ग्राम चरौटी में पैरावट के अंदर युवती की जली हुई लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतिका के पिता ने शव की शिनाख्ती की है. घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम ग्राम चरौटी पहुंचे. वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है.



