युवक पर हथौड़ी से हमला गाड़ी में तोड़फोड़ करने से रोकने पर हुआ विवाद

बिलासपुर। बिलासपुर में गाड़ी में तोड़फोड़ करने से मना करने पर युवक और उसके परिवार के लोगों ने मारपीट कर हथौड़ी से हमला कर दिया, जिससे एक युवक का सिर फट गया है। घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने हमलावरों पर केस दर्ज कर लिया है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
मंगला चौक स्थित मिनोचा कॉलोनी निवासी अजय विश्वकर्मा ने बताया कि दिवाली पर्व के दौरान कुछ युवक उसकी गाड़ी का शीट कवर पर ब्लेड मार दिया था। जिस पर वो युवकों पर नजर रखने लगा था। इस दौरान पता चला कि पड़ोसी नाबालिग व उसके दोस्तों ने मिलकर गाड़ी में तोड़फोड़ की थी।
अजय ने बताया कि उसके भाई ने मोहल्ले के युवक को गाड़ी का हवा खोलते और तोड़फोड़ करते पकड़ लिया। इस दौरान उसने युवक को गाड़ी में तोड़फोड़ करने से मना किया। तब युवक ने विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते उसके घर के लोग भी पहुंच गए। जिन्होंने मिलकर अजय और उसके भाई पर हमला कर दिया। इस दौरान उसके सिर पर हथौड़ी से वार कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया है।
उसने बताया कि नाबालिग लड़का पहले भी इस तरह से उत्पात मचाता रहा है। लोगों के मना करने पर वो गुंडागर्दी करता है। आए दिन की उसकी हरकतों से लोग परेशान हैं। उसकी हरकतों का विरोध करने पर ही उसने मारपीट किया। आरोप है कि उसके परिवार के लोग ही उसका सपोर्ट करते हैं, जिससे उसका हौसला बढ़ गया है। फिलहाल, पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। वहीं, नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।



