बालको रेलवे लाइन पर मालगाड़ी पर पथराव, लोको पायलट घायल

कोरबा। रविवार देर रात बालको रेलवे लाइन पर एक बड़ी घटना सामने आई, जब अज्ञात असामाजिक तत्वों ने एक मालगाड़ी के इंजन पर पथराव कर दिया। यह वारदात डेंगूरनाला पुल और सीएसईबी चौक के बीच उस समय हुई, जब मालगाड़ी बालको प्लांट से लोडिंग पूरी कर स्टेशन की ओर लौट रही थी।
इंजन का शीशा टूटा, लोको पायलट घायल
पथराव के दौरान इंजन की खिड़की का शीशा टूट गया, और टूटे कांच का टुकड़ा सीधे लोको पायलट ओपी आदिले के सिर पर जा लगा। इससे उन्हें गंभीर चोट आई। उस वक्त इंजन में असिस्टेंट लोको पायलट सुनील कुमार भी मौजूद थे। घटना के बाद दोनों ने किसी तरह ट्रेन को नियंत्रित करते हुए स्टेशन तक पहुंचाया और स्टेशन मास्टर को पूरी जानकारी लिखित में दी।
पुलिस में मामला दर्ज, जांच जारी
प्रारंभ में घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई थी, लेकिन मामले के सामने आने के बाद रेलवे के साइड इंचार्ज ने बालको थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात व्यक्तियों की तलाश शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, यह कृत्य स्थानीय असामाजिक तत्वों या नशे में धुत युवकों द्वारा किया गया हो सकता है। रेलवे प्रशासन ने आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा गश्त बढ़ाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।



