छत्तीसगढ़

जगदलपुर में मादक पदार्थ तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 73 किलो गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार…

जगदलपुर। बस्तर जिले के थाना नगरनार पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में गांजा जब्त किया है।

 

पुलिस ने एक आयशर कंपनी के 1114 ट्रक से 73.080 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 7 लाख 30 हजार 800 रुपये बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी मुराद साह पिता उस्मान साह (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम लखनवास, थाना मलावर, तहसील ब्यावरा, जिला राजगढ़ (मध्यप्रदेश) का रहने वाला है। आरोपी उक्त गांजा को उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ के धनपुंजी, जगदलपुर होते हुए भोपाल (मध्यप्रदेश) ले जा रहा था। ट्रक में भरे टनफिक्स पेचिंग मास (रिफेक्टरी मटेरियल) के आड़ में गांजा छिपाकर परिवहन किया जा रहा था।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक आयशर ट्रक क्रमांक MP-09-GH-4428 में बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ की खेप लाई जा रही है।

सूचना पर थाना नगरनार पुलिस टीम ने ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका (NH-63 मेन रोड) के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। कुछ समय बाद संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी लेने पर टनफिक्स पेचिंग मास से भरे 08 बड़े प्लास्टिक बैगों के बीच में छिपाए गए 33 पैकेट गांजा मिले, जिनका कुल वजन 73.080 किलोग्राम था।

पुलिस ने मौके से ट्रक, गांजा, मोबाइल फोन और नगदी सहित कुल 17 लाख 43 हजार 100 रुपये का माल जब्त किया है, जिसमें—

  1. मादक पदार्थ गांजा (33 पैकेट, कुल 73.080 किलोग्राम) – कीमत 7,30,800 रुपये
  2. आयशर ट्रक क्रमांक MP-09-GH-4428 – कीमत 10,00,000 रुपये
  3. प्लास्टिक बैग में भरा टनफिक्स पेचिंग मास
  4. विवो कंपनी का एंड्रॉइड मोबाइल – कीमत 10,000 रुपये
  5. नगदी 2,300 रुपये

आरोपी के खिलाफ थाना नगरनार में अपराध क्रमांक 240/2025, धारा 20(ख) ii (ग) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक सुमीत कुमार डी. धोत्रे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में की गई।

इस अभियान में निरीक्षक संतोष सिंह, सउनि दिनेश ठाकुर, महिला प्रधान आरक्षक पीलेश्वरी साहू, प्रधान आरक्षक राधेलाल कोर्राम, आरक्षक दसरू नाग, आरक्षक यशवंत ध्रुव एवं आरक्षक विक्रम उरांव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस का कहना है कि सरहदी उड़ीसा राज्य से छत्तीसगढ़ की ओर हो रहे मादक पदार्थों के अवैध परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button