छत्तीसगढ़
		
	
	
रायपुर : ब्लू वाटर में डूबे दो छात्र

रायपुर । रायपुर के दो छात्र ब्लू वाटर में डूब गए। दोनों छात्र नहाने के दौरान गहरे पानी मे डूबे गए। मौके पर एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौजूद है। वहीं छात्रों की तलाश जारी है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार टाटीबंध स्कूल के छात्र बताई जा रहे हैं। यह मामला माना थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, जयेश साहू और मृदुल वंजारिया नामक अपने 7- 8 दोस्तों के साथ ब्लू वाटर घूमने पहुंचे के थे। जहां नहाने के लिए ये पानी में उतरे। इसी बीच में गहराई में कक्षा 10 वीं के दो छात्र डूब गए। मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फ़िलहाल दोनों की तलाश जारी है।
 
				


