लड़की के घर में ही रहकर करता था दुष्कर्म, गर्भवती होने पर छोड़कर भागा

बलरामपुर: CG News, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ पुलिस की टीम ने युवती से उसके ही घर में रहकर रेप करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी सूरजपुर जिला के प्रतापपुर का रहने वाला है और शादी करूंगा कहकर उसके घर में रहता था। इस दौरान वह लगातार उसके साथ बलात्कार कर रहा था। पीड़िता जब गर्भवती हो गई तो उसे छोड़कर भाग गया और दूसरी लड़की से शादी कर लिया।
पेट में बच्चे को लेकर न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता
पीड़िता लगभग 7 महीने की गर्भवती है और अपने पेट में बच्चे को लेकर न्याय के लिए दर-दर भटक रही है। पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है और विभिन्न धाराओं के तहत उसके खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम ने बताया कि पीड़िता के रिश्ते में लगने वाले मामा ने ही आरोपी को लेकर आया था।
पु़लिस से मिली जानकारी के अनुसार, शंकरगढ़ क्षेत्र की एक युवती ने 28 अक्टूबर को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि उसके रिश्ते के मामा ने चंदरेली (थाना प्रतापपुर, जिला सूरजपुर) निवासी अजय रवि नाम के युवक से उसका रिश्ता तय कराया था। आरोपित 3 नवंबर 2024 को पीड़िता के घर आया और शादी का वादा करते हुए उसके साथ संबंध बनाने लगा।
कई बार युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी करीब छह से सात माह तक युवती के घर में रहा और कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान युवती गर्भवती भी हो गई।
कुछ महीने बाद आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया और घर से फरार हो गया। पीड़िता के बार-बार आग्रह करने पर आरोपी ने गर्भ में पल रहे बच्चे को अपना मानने से भी इनकार कर दिया और किसी अन्य युवती से विवाह कर लिया।
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई
पीड़िता की शिकायत पर थाना शंकरगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 69 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। विवेचना के दौरान आरोपी के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी अजय रवि (28 वर्ष) पिता हीरासाय निवासी ग्राम चंदरेली, थाना प्रतापपुर, जिला सूरजपुर को 29 अक्टूबर को विधिवत गिरफ्तार कर आज गुरूवार काे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
 
				


