छत्तीसगढ़
कार्तिक पूर्णिमा स्नान के दौरान नदी में डूबा 10 वर्षीय बालक, SDRF की टीम कर रही तलाश

कोरबा । हसदेव नदी में कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने गया एक 10 वर्षीय बालक हादसे का शिकार हो गया। घटना सर्वमंगला मंदिर के किनारे हुई, जहां बच्चा अपने दोस्त के साथ स्नान करने पहुंचा था।
नहाते-नहाते बच्चा नदी के गहरे हिस्से में चला गया और डूब गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक बालक पुरानी बस्ती क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है।
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु नदी में स्नान करने पहुंचे थे।
हिंदू धर्म में इस दिन स्नान का विशेष धार्मिक महत्व होता है। इसी परंपरा के तहत दोनों बच्चे नदी में उतरे थे, लेकिन पानी की गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण एक बच्चा डूब गया।
साथ गए दोस्त ने जब उसे डूबते देखा तो घबराकर वहां से भाग गया और आसपास के लोगों को सूचना दी। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल डायल 112 को जानकारी दी।



