मजदूर को ठेकेदार ने दिया बाउंस चेक कोरबा में मेहनताना मांगने पर मिली धमकी

पीड़ित दंपती ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
कोरबा । कोरबा में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में काम करने वाले एक निशक्त मजदूर (शारीरिक रूप से कमजोर) नरेश कुमार रोहिदास को ठेकेदार ने मेहनताना के तौर पर 15 हजार रुपए का बाउंस चेक दिया है। नरेश और उनकी पत्नी को यह चेक दीपावली से पहले मिला था।
चेक बाउंस होने के बाद उन्हें मजदूरी के बजाय धमकी मिलने का आरोप है। पीड़ित दंपत्ति ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल, सीजीएमएससी ने लगभग 324 करोड़ रुपए की लागत वाले इस भवन का ठेका कोलकाता की सरकारी संस्था ब्रीज एंड रूफ को दिया है।

ब्रीज एंड रूफ ने निर्माण कार्य की जिम्मेदारी रांची की दीपांशु बिल्डर नामक कंपनी को सौंपी है। इस मुख्य ठेका कंपनी के तहत कई छोटे-बड़े ठेकेदार अलग-अलग क्षेत्रों से मजदूरों को काम पर लगा रहे हैं।
इन्हीं मजदूरों में जांजगीर-चांपा जिले के पचौरी सारागांव निवासी नरेश कुमार रोहिदास भी शामिल हैं। नरेश एक पैर से निशक्त हैं और पिछले छह महीने से अपनी पत्नी के साथ ठेकेदार के पास काम कर रहे थे। मंगलवार दोपहर को वे अपनी शिकायत लेकर सिविल लाइन थाना पहुंचे।
उन्होंने बताया कि दीपावली पर्व नजदीक आने पर उन्होंने ठेकेदार से अपनी मजदूरी मांगी थी। ठेकेदार ने घर जाते समय नरेश को छह हजार रुपए कैश दिए और 7,500 रुपए के दो चेक भी थमाए। जब वह बैंक पहुंचे तो खाते में पर्याप्त रकम नहीं थी, जिससे चेक बाउंस हो गया। चेक बाउंस होने की जानकारी मिलने पर दंपत्ति ने ठेकेदार से संपर्क किया और उन्हें इसकी सूचना दी।
इस पूरे मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना ने बताया कि घटना स्थल रजगामार चौकी क्षेत्र का बताया जा रहा है। मामले की सूचना संबंधित चौकी को दी जाएगी। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।



