छत्तीसगढ़

शेयर ट्रेडिंग, ऑनलाइन जॉब के नाम पर ठगी: 4 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार

रायपुर । रायपुर रेंज पुलिस को ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत बड़ी सफलता मिली है।

साइबर ठगी के तीन अलग-अलग मामलों में अत्यधिक मुनाफे और ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर ठगी करने वाले चार अंतर्राज्यीय आरोपियों को छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और आंध्रप्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने साइबर थाना रायपुर को निर्देश दिए थे कि साइबर अपराधों में शामिल मुख्य आरोपियों के विरुद्ध तकनीकी साक्ष्य जुटाकर गिरफ्तारी की जाए। इसके बाद तकनीकी विश्लेषण और ट्रेसिंग कार्रवाई के जरिए आरोपियों को पकड़ा गया।

पहला मामला : शेयर ट्रेडिंग में 20 लाख की ठगी

थाना खम्हारडीह क्षेत्र में प्रार्थी पृथ्वीराज सिंह से शेयर ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का झांसा देकर ₹20 लाख की ठगी की गई थी। मामला अपराध क्रमांक 176/25 धारा 318(4), 3(5) भा.न्या.सं. एवं 66(D) IT Act के तहत दर्ज किया गया।

 

जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी प्रयल अस्थाना (31 वर्ष, निवासी ग्वालियर, मध्यप्रदेश) की पहचान की और ग्वालियर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए हैं।

दूसरा मामला : ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 7.4 लाख की ठगी

थाना मुजगहन क्षेत्र में प्रार्थी युवराज पिस्दा से ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ₹7.4 लाख की ठगी की गई थी। मामला अपराध क्रमांक 149/24 धारा 420 भादवि के तहत दर्ज हुआ।

तकनीकी जांच में पता चला कि आरोपियों ने मुंबई शाखा के बैंक में फर्जी खाता खोलकर ठगी की रकम ट्रांसफर की थी। पुलिस ने इस प्रकरण में दो आरोपियों नेहरू लाल (23 वर्ष, बलरामपुर) और मयंक पटेल (33 वर्ष, बलरामपुर) को गिरफ्तार किया है।

तीसरा मामला : 71 लाख की साइबर ठगी

थाना सरस्वती नगर क्षेत्र में प्रार्थी डाकेस्वर सिंह से शेयर ट्रेडिंग में अत्यधिक लाभ का झांसा देकर ₹71 लाख की ठगी की गई थी। मामला अपराध क्रमांक 218/25 धारा 318(4) भा.न्या.सं. के तहत दर्ज हुआ।

 

तकनीकी विश्लेषण में आरोपी जयराम वाजेंदला (52 वर्ष, विशाखापट्टनम, आंध्रप्रदेश) की पहचान हुई। आरोपी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर बैंक में फर्जी करंट अकाउंट खोलकर रकम की हेराफेरी की थी। पुलिस ने उसे विशाखापट्टनम से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी

प्रयल अस्थाना, पिता प्रदीप अस्थाना, उम्र 31 वर्ष, निवासी बिरला, ग्वालियर (म.प्र.)
नेहरू लाल, पिता सुखदेव, उम्र 23 वर्ष, निवासी वार्ड 9, सावित्रीपुर, बसंतपुर (बलरामपुर, छ.ग.)

मयंक कुमार पटेल, पिता सच्चिदानंद पटेल, उम्र 33 वर्ष, निवासी सावित्रीपुर, बसंतपुर (बलरामपुर, छ.ग.)

जयराम वाजेंदला, पिता वीरा राघव राव, उम्र 52 वर्ष, निवासी साई होम्स, पेड़ाघंटियाडा, विशाखापट्टनम (आंध्रप्रदेश)

तकनीकी जांच से ट्रेस हुए आरोपी

आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत रेंज साइबर थाना रायपुर द्वारा बैंक खातों, मोबाइल नंबरों और डिजिटल ट्रांजेक्शन का तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियों तक पहुंच बनाई गई।

 


उन्होंने कहा कि साइबर अपराधों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और राज्य के बाहर बैठे ठगों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button