तेज रफ्तार ऑडी कार हादसे का शिकार डिवाइडर से टकराई, ड्राइवर घायल

रायपुर । बीती रात रिंग रोड में तेज रफ्तार ऑडी कार हादसे का शिकार हुई। रिंग रोड नंबर- दो राजेंद्र नगर के पास ओवरब्रिज पर हुए एक्सीडेंट में कार चालक घायल हुआ। उसे कमर और पैरों मे चोट आई है। कार तेज रफ्तार होने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पोल से टकराई। कार सीजी 04 के क्यूं 4411 का इंजन फट गया और इंजिन का पूरा बोनट का हिस्सा चपट गया। इससे सड़क पर तेल बिखर गया । इससे वहां से गुजर रहे से कुछ राहगीर भी गिरे।
गढ़ कलेवा के पास युवक की मौत शाहिद हामिद नगर निवासी आमिन कुमार (26 वर्ष) अपने घर लौटते समय सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। मृतक आमिन कुमार अपनी इलेक्ट्रॉनिक ओला स्कूटी क्रमांक CG-04-QH-2853 को चला रहे थे और शंकर नगर से अपने घर शाहिद हामिद नगर जा रहे थे। गढ़ कलेवा के पास, तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक स्कूटी चलाते हुए आमिन कुमार स्कूटी से डिवाइडर को ठोकर मारकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए।
घटना स्थल पर गंभीर चोटें आने के कारण आमिन कुमार को डायल 112 के माध्यम से तुरंत मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के दायें भौंह, सिने और घुटने में गंभीर चोटें आई थीं। सिविल लाइन थाना में पदस्थ सउनि नागेंद्र सिंह ने मर्ग क्रमांक 52/2025 के तहत पूरी घटना की जांच की। जांच में शव पंचनामा कार्यवाही की गई, परिजनों और पंचनामा में शामिल व्यक्तियों से बयान लिए गए और घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस ने बताया कि मृतक के विरुद्ध अपराध धारा 106(1) बीएनएसएस (BNS) के तहत मर्ग दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।



