छत्तीसगढ़

ऑपरेशन के दौरान नसबंदी करा रही दो महिलाओं की मौत…

दुर्ग। जिला अस्पताल में नसबंदी के दौरान दाे महिलाओं की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

सर्जरी करने वाली टीम की प्रमुख डॉ. उज्जवला देवांगन ने बताया कि ओटी टेबल पर ही दोनों को झटके व अकड़न होने लगी थी।

 

नसबंदी के बाद आनन-फानन में दोनों को 200 मीटर दूर आईसीयू में शिफ्ट करा दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. आशीषन मिंज के मुताबिक बजरंग नगर निवासी 27 वर्षीय पूजा यादव ने आईसीयू में दम तोड़ दिया।

दूसरी सिकोला भाटा निवासी ​30 वर्षीय किरण यादव को बेहतर उपचार के लिए परिजन निजी सेंटर ले जाना चाह रहे थे, तभी सांस थम गई। आईसीयू के ड्यूटी डॉक्टर ने सीपीआर दिया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

सीएस ने दोनों की मौत का संभावित कारण सर्जरी के लिए लगाई दवाओं में से किसी एक का रिएक्शन बताया गया है। सर्जरी करने वाली डॉ. उज्जवला ने भी रिएक्शन की वजह मौत की आशंका जाहिर की।

महिलाओं को सुबह सकुशल भर्ती कराने वाले परिजन अचानक उनकी मौत से सदमें में हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button