सुकमा में IED ब्लास्ट, CRPF जवान गंभीर रूप से घायल

गोंगुडा पहाड़ पर एरिया डॉमिनेशन के दौरान हुआ धमाका, एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया
सुकमा । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक बार फिर नक्सली हमले की खबर आई है। नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए IED ब्लास्ट किया, जिसमें CRPF का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार, घटना फूलबगड़ी थाना क्षेत्र के सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा के पास गोंगुडा पहाड़ की है। रविवार दोपहर करीब 1:45 बजे सुरक्षाबल एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे, तभी 74वीं बटालियन के जवान फिरोज खान, जो डॉग हैंडलर के रूप में तैनात हैं, का पैर जमीन में दबे प्रेशर IED पर पड़ गया। जोरदार धमाके में वे बुरी तरह घायल हो गए।
घटना के बाद टीम के अन्य जवानों ने तुरंत घायल साथी को बाहर निकाला और नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है।
वहीं, धमाके के बाद आसपास के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। सुरक्षा बल इलाके में नक्सलियों की गतिविधियों की जांच कर रहे हैं



