नाबालिक छात्र पर धारदार हथियार से हमला — पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार

सक्ती। हसौद थाना क्षेत्र से बड़ी खबर… जहाँ नाबालिक छात्र पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने केवल कुछ ही घंटों में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना बीते दिन 08 नवंबर 2025 की है… जब हसौद निवासी द्रौपती साहू ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनका 13 वर्षीय बेटा, जो सरस्वती शिशु मंदिर हसौद में कक्षा 6वीं का छात्र है, रोज़ की तरह सुबह स्कूल गया था… लेकिन छुट्टी के बाद घर लौटते समय रास्ते में उस पर अचानक हमला कर दिया गया।
सूत्रों के अनुसार — बच्चा जैसे ही ग्राम हसीद के नकटा पार तालाब के पास पहुँचा, तभी गोकुल साहू और बादल सागर नाम के दो युवकों ने उसे रोक लिया।
दोनों ने उसे सरप्राइज़ का झांसा देकर आँख बंद करने को कहा… और इसी दौरान गोकुल साहू ने अपने पास रखे धारदार चाकू से उसके गले और हाथ पर दो–तीन वार कर दिए, जबकि दूसरा आरोपी बादल सागर ने पीछे से पकड़कर हाथ–मुक्कों से मारपीट की।
हमले में छात्र के गले और हाथ में गंभीर चोटें आईं और खून बहने लगा।
मामला गंभीर होने पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार यादव और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सुमित गुप्ता के निर्देशन में हसौद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहाँ गोकुल साहू के कब्जे से सफेद प्लास्टिक मुठ वाली धारदार चाकू बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराएँ जोड़ते हुए 25 और 27 आर्म्स एक्ट भी लागू किया है… और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।



