पति और जेठ के झगड़े में महिला हुई घायल

रायपुर। रायपुर के बजरंगनगर क्षेत्र में एक महिला ने अपने जेठ संजय कन्नौजे के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वे और उनका परिवार अपने जेठ के परिवार के साथ एक ही घर में रहते हैं।
उनके अनुसार, उनके पति अजय कन्नौजे और जेठ संजय कन्नौजे के बीच 3 नवंबर की रात 9:30 बजे विवाद हो गया। महिला के अनुसार, उस रात घर में दो औरतों को रहने के लिए लाने को लेकर उनके पति और जेठ में झगड़ा हुआ। उन्होंने बताया कि झगड़े के दौरान उन्होंने
बीच-बचाव करने की कोशिश की। लेकिन इस दौरान उनके जेठ ने महिला को गालियां दीं और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
महिला का कहना है कि जेठ ने हाथ-पांव से हमला किया और अपने कमरे से लोहे की पट्टी लेकर उनके दाहिने पैर के घुटने और कमर के नीचे मारा, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं और खून जम गया
शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके जेठ का यह आक्रामक व्यवहार घर में लगातार तनाव का कारण बन रहा है और अब स्थिति गंभीर हो गई है। महिला ने स्पष्ट किया कि वे न्याय की मांग करती हैं और अपने जेठ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपेक्षा रखती हैं।
उन्होंने कहा कि यह मामला केवल व्यक्तिगत विवाद नहीं, बल्कि उनके और उनके परिवार की सुरक्षा का मुद्दा है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी
कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने घरेलू हिंसा के मुद्दे पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों में पीड़ित को तुरंत कानूनी और सामाजिक सहायता मिलनी चाहिए।
परिवार और पड़ोसियों की मदद से ही घरेलू हिंसा की घटनाओं को रोकने में सफलता मिल सकती है। शहर में लगातार बढ़ते घरेलू विवादों और हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस और प्रशासन को सजग रहने और समय पर कार्रवाई करने की आवश्यकता है।
नागरिकों से अपील की जा रही है कि वे ऐसी घटनाओं के खिलाफ तुरंत रिपोर्ट करें और पीड़ितों का सहयोग करें।



