छत्तीसगढ़

बिहार का युवक कोरबा में पिस्टल संग पकड़ाया

कोरबा। कोरबा में बिहार के एक युवक को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। युवक एक युवती से मिलने आया था, जिससे उसकी दोस्ती फ्री फायर गेम के जरिए हुई थी।

पुलिस ने आरोपी के साथ-साथ होटल संचालक को भी गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में पुलिस को एक युवक के हथियार लेकर घूमने की सूचना मिली थी। पथरीपारा इलाके से युवक को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। उसके जूते के अंदर भी कारतूस छिपाकर रखे गए थे।

पूछताछ में युवक की पहचान बिहार के सीतामढ़ी जिले के निवासी राहुल सिंह के रूप में हुई। वह कोतवाली थाना क्षेत्र के श्रीराम डोमेट्री होटल के कमरा नंबर 103 में रुका हुआ था। होटल की तलाशी में पुलिस को और भी कारतूस मिले। राहुल सिंह ने बताया कि उसकी दोस्ती कोरबा की एक युवती से फ्री फायर गेम के माध्यम से हुई थी।

यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, जिसके बाद वह युवती से मिलने कोरबा आया था। युवती भी कई बार उससे होटल में मिलने आई थी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी राहुल पिछले छह दिनों से होटल में रुका हुआ था। होटल संचालक बबलू यादव ने न तो इसकी सूचना पुलिस को दी और न ही रजिस्टर में आरोपी की कोई एंट्री दर्ज की थी। इस लापरवाही के चलते बबलू यादव को भी आरोपी बनाया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) नीतिश ठाकुर ने बताया कि आरोपी राहुल सिंह के कब्जे से पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए हैं। राहुल सिंह एक आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ बिहार में भी कई मामले दर्ज हैं। एएसपी नीतिश ठाकुर ने होटल संचालकों और मकान मालिकों से अपील की है कि वे बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी पुलिस को अवश्य दें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button