बस का इंतज़ार कर रहे ग्रामीणों को कार ने कुचला, बुजुर्ग की मौत, मां-बेटी गंभीर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । जिले में रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर दर्दनाक हादसे को जन्म दिया। पेंड्रा–सिवनी मार्ग के मझगवां गांव के पास बस का इंतज़ार कर रहे ग्रामीणों को एक तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला और उसकी छोटी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, MG Hector कार तेज स्पीड से आ रही थी और अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ग्रामीणों पर चढ़ गई। बताया जा रहा है कि चालक नशे में था और पूरी तरह से नियंत्रण खो बैठा। टक्कर के बाद कार सड़क किनारे पलट गई। गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और किसी तरह आरोपी को बचाते हुए हिरासत में लिया।
घटना में घायल मां-बेटी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है। पेंड्रा थाना पुलिस और यातायात विभाग पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। ग्रामीणों में हादसे को लेकर भारी आक्रोश और भय का माहौल है।



