ग्राम टेढ़ीभदरा में जमीन हड़पने का मामला, ग्रामीणों ने कलेक्टर से की शिकायत

बिलाईगढ़ । ग्राम पंचायत टेढ़ीभदरा के सैकड़ों ग्रामीण जिला मुख्यालय सारंगढ़ पहुँचकर कलेक्टर से बड़ी शिकायत लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जहां उनके पूर्वज पिछले 70 से 80 सालों से काबिज होकर रह रहे हैं, उसी जमीन को जगदीश अपने नाम बताकर धान पंजीयन करा चुका है और लगातार धान बेच रहा है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि विवादित जमीन पर उनके मकान, बाड़ी और खेती आज भी मौजूद है। उनका कहना है कि मध्यप्रदेश शासन काल में यह जमीन सिलिंग एक्ट के अंतर्गत आती थी, जिसे चंदादेवी ने अधिकारियों से सांठगांठ कर अपने नाम करा लिया था। अब उसी जमीन को जगदीश अपना बताते हुए धान पंजीयन कराकर बिक्री कर रहा है।
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि जगदीश का धान पंजीयन तत्काल रद्द किया जाए और उसे धान बेचने से रोका जाए ताकि वे अपनी जमीन पर किसी तरह का नुकसान न झेलें। अब देखना यह है कि ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।



