छत्तीसगढ़
सेमरा कचरा सेंटर में भीषण आग, रात से जारी राहत कार्य

जगदलपुर । बस्तर संभाग मुख्यालय के पास स्थित ग्राम सेमरा के कचरा सेंटर में बुधवार देर रात करीब 12 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही पूरे केंद्र में लपटें फैल गईं, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई।
दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ रातभर से आग बुझाने में लगी हुई हैं, लेकिन आज गुरुवार सुबह तक भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। कचरे की अधिक मात्रा और धुएँ के कारण आग लगातार भड़क रही है, जिससे नियंत्रण में मुश्किल हो रही है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रशासन और फायर टीम मौके पर मौजूद है और आग को रोकने के प्रयास जारी हैं।



