चौपाटी हटाने पहुंचे निगम अमले का विरोध, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय सहित कई हिरासत में

रायपुर। साइंस कॉलेज मैदान स्थित चौपाटी को हटाने की कार्रवाई शनिवार तड़के नगर निगम ने शुरू की, जिसके विरोध में भारी हंगामा हुआ। कार्रवाई शुरू होते ही व्यापारियों के साथ विरोध कर रहे पूर्व विधायक विकास उपाध्याय मौके पर पहुंच गए और उन्होंने जेसीबी के आगे लेटकर कार्रवाई रोकने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने मशीन की चाबी भी अपने कब्जे में ले ली, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।
पुलिस ने मौके पर मौजूद प्रदर्शनकारियों को हटाया, जिस दौरान झूमाझटकी भी हुई। बाद में पूर्व विधायक उपाध्याय सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं और व्यापारियों को हिरासत में ले लिया गया।
बताया जा रहा है कि नगर निगम द्वारा चौपाटी को आमानाका के पास रेलवे की जमीन पर शिफ्ट करने का प्रस्ताव है, लेकिन रेलवे पहले ही उस स्थान पर नोटिस चस्पा कर चुका है। इसी को लेकर विवाद और गहराया। इससे पहले विकास उपाध्याय व्यापारियों के साथ रातभर मैदान में धरने पर बैठे रहे।
पूर्व विधायक ने साफ कहा है कि वे किसी भी परिस्थिति में चौपाटी को हटाने नहीं देंगे और इस मुद्दे पर उनका विरोध जारी रहेगा।



