फर्जी आबकारी पुलिस बनकर वसूली करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

सक्ती। थाना सक्ती पुलिस ने ग्राम परसदा खुर्द में फर्जी आबकारी पुलिस बनकर घर में घुसकर धमकाकर वसूली करने वाले चार युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन और खाकी पुलिस वर्दी जप्त की है। प्रकरण में अपराध क्रमांक 423/2025 धारा 308(2), 319(2), 318(4), 331(4), 204, 205, 112, 351(2), 3(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
घर में घुसकर की फर्जी रेड, डरा-धमकाकर मांगे पैसे
प्रार्थी गनपत लाल लहरे निवासी ग्राम परसदा खुर्द ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 नवंबर को उसकी बहन अमरिका बाई ने फोन कर बताया कि पांच लोग आबकारी पुलिस बनकर घर में घुस आए हैं।
वे शराब बेचने-पिलाने का आरोप लगाकर झूठी कार्रवाई करने की धमकी दे रहे थे और अवैध रूप से पैसों की मांग कर रहे थे।
प्रार्थी मौके पर पहुंचा तो एक आरोपी खाकी वर्दी पहने भाग निकला। वहीं एक आरोपी वर्दी में ही मिला और उसके साथ तीन अन्य युवक थे जो खुद को आबकारी विभाग का कर्मचारी बता रहे थे। संदेह होने पर पड़ोसियों की मदद से उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया।
पूछताछ में उगले राज
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव के मार्गदर्शन में आरोपियों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने अपने नाम बताए —
- नरेन्द्र गोस्वामी उर्फ दाऊ (उम्र 23 वर्ष), निवासी सोठी
- अजय गोस्वामी (उम्र 23 वर्ष), निवासी सोठी
- रामनारायण धीवर (उम्र 34 वर्ष), निवासी अफरीद
- लोकेश राठौर उर्फ ओम (उम्र 20 वर्ष), निवासी सारागांव
आरोपियों ने बताया कि वे अपने फरार साथी के साथ मिलकर रात में अमरिका बाई के घर घुसे थे। फर्जी आबकारी पुलिस बनकर तलाशी ली, जेल भेजने की धमकी दी और कार्रवाई से बचने के लिए 30 हजार रुपए की मांग की। इसके बाद 3 हजार रुपए ले लिए, जिसे उनका साथी लेकर फरार हो गया।
पुलिस ने बरामद किए सबूत
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उनके पास से खाकी वर्दी, तीन मोबाइल और घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिलें जप्त कीं। साक्ष्य मिलने पर चारों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।



