धान से लदे ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत, दो युवतियां गंभीर

बिलासपुर । बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जरामनगर मोड़ स्थित मोहतरा चौक में बुधवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब धान से लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बाइक से जा टकराया। हादसा इतना जोरदार था कि बाइक चला रहा चिल्हाटी निवासी सिद्धू सिदार मौके पर ही दम तोड़ दिया,
जबकि दो युवतियां प्रीति और रिया गंभीर रूप से घायल हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार, तीनों जांजगीर-चांपा जिले के जावलपुर जर्वे से चिल्हाटी लौट रहे थे, तभी लगभग शाम 6:45 बजे मोहतरा चौक के पास यह दुर्घटना हो गई।
टक्कर में प्रीति को सिर और सीने पर गंभीर चोटें आईं, जबकि रिया के पैर व होंठ बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों प्राथमिक उपचार कर मस्तूरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें सिम्स रेफर किया गया। उधर पुलिस ने सिद्धू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



