छात्र को पीटने वाला शिक्षक गिरफ्तार

बलरामपुर । बलरामपुर जिले के प्रायमरी स्कूल जावाखाड़ी में एक शिक्षक ने गिनती नहीं सुना पाने के कारण छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी थी। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए शिक्षक उदय यादव निलंबित कर दिया। वहीं आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज गिरफ्तार कर लिया। मामला त्रिकुंडा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, 28 नवम्बर को कक्षा दूसरी में पढ़ने वाला 7 वर्षीय छात्र प्रतिदिन की तरह स्कूल गया था। भोजन अवकाश के बाद शिक्षक उदय कुमार यादव ने छात्र को गिनती सुनाने को कहा।
गिनती सुनाने के दौरान जैसे ही छात्र ने गलती की तो शिक्षक ने बच्चे के दोनों गाल पर थप्पड़ जड़ दिए जिससे बच्चे ने डरकर सिर झुका लिया। छात्र के सिर झुकाने से शिक्षक और भी नाराज हो गए और उन्होंने इस छात्र दोनों गालों पर थप्पड़ मारना शुरू कर दिया।
शिक्षक की पिटाई से बच्चे का गाल सूज गया। स्कूल की छुट्टी होने पर जब छात्र घर पहुंचा तो उसने मामले की शिकायत परिजन से की जिसके बाद परिजन का आक्रोश भड़क उठा। इसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। शिक्षक पर शराब के नशे में स्कूल पहुंचने के आरोप लगे थे। इस मामले की कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक उदय यादव निलंबित कर दिया।



