छत्तीसगढ़
फॉरेस्ट क्वॉटर में मिली खून से लथपथ लाश

धरमजयगढ़। छाल रेंज के गंजाईपाली फॉरेस्ट क्वॉटर में सोमवार सुबह खौफनाक वारदात सामने आई। गंजाईपाली बिट में फॉरेस्ट गार्ड के रूप में पदस्थ यादराम अजगल्ले की पत्नी की लाश उनके क्वॉटर में खून से लथपथ हालत में मिली।
घटना की जानकारी मिलते ही छाल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल मौत के कारणों पर पुलिस ने कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है, लेकिन पूरे क्षेत्र में दहशत और बेचैनी का माहौल है। घटना धरमजयगढ़ वनमंडल के छाल रेंज की गंजाईपाली फॉरेस्ट क्वॉटर की बताई जा रही



