छत्तीसगढ़
धान कटाई के दौरान 62 वर्षीय महिला की मौत

जांजगीर चांपा । छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम बोरसी से एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ खेत में काम करने गई 62 वर्षीय कलम बाई जांगड़े की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कलम बाई सुबह की समय अपने खेत में सिला सिलाने का काम कर रही थीं।
उसी दौरान खेत में एक हार्वेस्टर और करीब 4 से 5 ट्रैक्टर काम कर रहे थे। मृतका के दामाद का कहना है कि उसी समय किसी वाहन की चपेट में आने से हादसा हुआ होगा… लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कौन-सा वाहन दुर्घटना का कारण बना।
सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुँच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस फिलहाल मामले जांच कर रही है। इस घटना के बाद गाँव में शोक का माहौल है।


