गुमशुदगी के दो दिन बाद जंगल में लटका मिला पुलिस आरक्षक का शव

जगदलपुर। थाना कोतवाली क्षेत्र से दो दिन पहले लापता हुए पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक डमरू नायक का शव आज ग्राम आसना के जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला।
मृतक डमरू नायक (उम्र 29 वर्ष), निवासी ग्राम बजावंड, 03 दिसंबर की शाम से घर से लापता थे। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई थी।
सूचना के बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान आज सुबह कोतवाली पुलिस को ग्राम आसना जंगल में एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ शव मिला, जिसकी पहचान डमरू नायक के रूप में की गई।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया मृतक द्वारा व्यक्तिगत परेशानियों के चलते ऐसा कदम उठाए जाने की संभावना दिखाई दे रही है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच जारी है।



