कोरबा : शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने पत्थर के जांता से कर दी हत्या

कोरबा, । जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम तुमान के तिलयारी मोहल्ला में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां शराब के नशे में आए पति द्वारा लगातार विवाद और मारपीट से परेशान पत्नी ने पत्थर के जांता (चक्की) से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी महिला पूरी रात कमरे में शव के साथ रही। सुबह जब स्वजन और पड़ोसियों को घटना का पता चला, तब पुलिस को सूचना दी गई।
घटना में मृतक मनहरण यादव (40 वर्ष) रोज की तरह शराब पीकर घर पहुंचा और पत्नी कविता यादव (37 वर्ष) से विवाद करने लगा।
विवाद इतना बढ़ गया कि मनहरण ने पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे कविता के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं।
रोजाना हो रही मारपीट से आक्रोशित होकर कविता ने पास रखे पत्थर के जांता को उठाकर मनहरण के सिर और सीने पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से मनहरण की मौके पर ही मौत हो गई।
शव पूरी रात कमरे में पड़ा रहा। सुबह होने पर स्वजन और ग्रामीणों को घटना का पता चला। कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी अपनी टीम और फॉरेंसिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने स्थल निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी पत्नी कविता यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि लगातार विवाद और मारपीट से तंग आकर कविता ने यह कदम उठाया।
आठ बच्चों का टूटा सहारा
मनहरण और कविता के छह बेटियां और दो बेटे हैं। इनमें से दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि अन्य सभी बच्चे नाबालिग हैं।
मनहरण की मौत और कविता के जेल जाने के बाद सभी बच्चे एक साथ माता-पिता से वंचित हो गए। घटना से पूरा मोहल्ला सदमे में है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।



