छत्तीसगढ़
आरंग सड़क हादसा: बाइक और स्कूटी की भिड़ंत में दो की मौत

रायपुर/आरंग । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सटे आरंग क्षेत्र में शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही आरंग पुलिस मौके पर पहुँची और दोनों शवों को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आवश्यक प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, हादसा आरंग के समोदा–कुसमुंद मार्ग पर हुआ, जहाँ तेज रफ्तार में आ रही बाइक और स्कूटी आमने-सामने जोरदार टकरा गईं।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए और सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत सहायता के लिए जुट गए, लेकिन दोनों व्यक्तियों की हालत बेहद गंभीर थी, जिसके कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।



