छत्तीसगढ़
अवैध धान परिवहन पर प्रशासन की कार्रवाई, 190 कट्टी धान जप्त

कोरबा । कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देश पर सोमवार को तहसील हरदी बाजार अंतर्गत ग्राम नूनेरा में अवैध धान के परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर अनुभागीय अधिकारी पाली रोहित सिंह एवं नायब तहसीलदार पाली, हल्का पटवारी की टीम द्वारा रात्रि 8.30 बजे छापा कार्रवाई की गई।
मौके पर पिकअप वाहन में 70 कट्टी धान परिवहन हेतु लोड पाया गया तथा प्रोपराइटर मनोज किराना स्टोर, नूनेरा के गोदाम में 120 कट्टी धान अवैध रूप से भंडारित पाया गया।
कुल 190 कट्टी (लगभग 82 क्विंटल) धान जप्त करते हुए गोदाम को सील कर विधिवत सुपुर्द किया गया।



