शिवरीनारायण पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ खेल रहे 6 आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा । जांजगीर-चांपा जिले में जुआ-सट्टा के खिलाफ चल रही अभियान के तहत थाना शिवरीनारायण पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर आज ग्राम पड़रिया खार में छापेमार कार्रवाई की गई, जहां चल रहे जुआ फड़ पर दबिश देते हुए 6 जुआरियों को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 22,100 रुपए नगद, तथा 52 पत्ती ताश जब्त की। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 3(2) जुआ अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार जुआरी
- वासुदेव साहू, 24 वर्ष, निवासी कुमारी थाना रीं, जिला बलौदाबाजार
- बहादुर प्रसाद कैवर्त, 58 वर्ष, निवासी अमलीडीहा, थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़
- रवि सागर, 36 वर्ष, निवासी कुमारी थाना रीं, जिला बलौदाबाजार
- भुवन केवट, 28 वर्ष, निवासी देवरहा, थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़
- इतवारी केवट, 24 वर्ष, निवासी अमलीडीहा, थाना बिलाईगढ़
- महेश कुमार साहू, 33 वर्ष, निवासी कुम्हारी, थाना किधरौरी, जिला बलौदाबाजार
इस कार्रवाई में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी समेत सउनि रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक सुधीर साहू, आरक्षक प्रवीण साहू, नितिन द्विवेदी, राजेश कश्यप, बेदराम पटेल, विवेक ठाकुर, दिनेश चौहान और शिव रायसागर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जांजगीर-चांपा पुलिस ने कहा है कि जिले में जुआ-सट्टा एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।



