रायपुर में गांजा तस्करी का आरोपी कोर्ट से फरार, पुलिस में मचा हड़कंप

रायपुर। रायपुर में गांजा तस्करी के गंभीर मामले में पेशी पर लाया गया बंदी आशीष राजावत गुरुवार को कोर्ट परिसर से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार आरोपी को जेल से निर्धारित पेशी के लिए पुलिस के दो सिपाहियों द्वारा अदालत लाया गया था।
सूत्रों के मुताबिक पेशी के दौरान आरोपी ने ड्यूटी पर तैनात सिपाहियों से सांठगांठ कर भागने की योजना बनाई। इसी दौरान सिपाहियों द्वारा उसकी हथकड़ी खोल दी गई, जिसके बाद आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। घटना सामने आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही आरोपी को भागने में लापरवाही बरतने वाले सिपाहियों पर भी विभागीय कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया है तथा उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने अलग-अलग टीमों को तलाश में लगाया है।



