ऑपरेशन आहट: RPF ने 6 बच्चों को मानव तस्कर के चंगुल से बचाया

रायपुर। ऑपरेशन आहट के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), बचपन बचाओ आन्दोलन (BBA) और जीआरपी की संयुक्त टीम ने मानव तस्करी के एक मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और छह बच्चों को रेस्क्यू किया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर के रेलवे सुरक्षा बल को 10 दिसम्बर को सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा–मुंबई मेल के स्लीपर कोच में एक व्यक्ति 5–6 नाबालिग बच्चों को नागपुर की ओर ले जा रहा है। सूचना मिलते ही पोस्ट प्रभारी आरपीएफ रायपुर कर्मपाल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में आरपीएफ बल, बचपन बचाओ आन्दोलन के सहायक प्रोग्राम ऑफिसर आशीष कुमार, जीआरपी प्रधान आरक्षी प्रिया भारती, चाइल्ड लाइन रायपुर से विजय कुमार साहू के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई।
गाड़ी के रायपुर स्टेशन आगमन पर स्लीपर कोच S/2 एवं S/3 को अटेंड किया गया। जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति फिरोज अली मंडल, पिता स्वर्गीय हैकमद मंडल, उम्र 28 वर्ष पाया गया, जिसके साथ छह नाबालिग बच्चे मौजूद थे। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बच्चों को हावड़ा स्टेशन से काम कराने के उद्देश्य से मुंबई ले जा रहा था।
संयुक्त टीम द्वारा आरोपी और सभी छह नाबालिग बच्चों को रायपुर स्टेशन पर उतारकर रेलवे स्टेशन स्थित चाइल्ड लाइन डेस्क कार्यालय ले जाया गया। जांच में मानव तस्करी का मामला पाए जाने पर जीआरपी रायपुर द्वारा आरोपी फिरोज अली मंडल को गिरफ्तार किया गया। उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 0147/25, धारा 143 बीएनएस के तहत दिनांक 11 दिसम्बर 2025 को मामला दर्ज किया गया।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा मानव तस्करी की रोकथाम के लिए ‘ऑपरेशन आहट’ के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है।



