कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से 3 मजदूरों की मौत

सूरजपुर । सूरजपुर जिले में कोल्ड स्टोरेज की दीवार गिरने से चार मजदूर इसकी चपेट में आ गए, जिनमें से तीन की मौत हो गई है। वहीं एक घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह घटना नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेड में घटी। इस घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं चौथा मजदूर घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, नयनपुर स्थित मित्तल कोल्ड स्टोरेड में शनिवार सुबह सभी मजदूर रोज की तरह काम कर रहे थे , तभी चार मजदूरों के ऊपर दीवार गिर गई। इस घटना में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक मजदूर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं चौथा मजदूर घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटनास्थल पर पुलिस तैनात
वहीं हादसे की सूचना मिलते कलेक्टर एस जयवर्धन और एसएसपी प्रशांत घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। वहीं प्रदर्शन की आशंका जताते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है।



