अवैध इलाज से महिला की मौत मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, संस्कार हॉस्पिटल कटगी का मामला

बलौदाबाजार। वैध योग्यता एवं अधिकारिता के बिना लापरवाहीपूर्वक इलाज किए जाने से एक महिला की मृत्यु के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह मामला कटगी स्थित संस्कार हॉस्पिटल से जुड़ा हुआ है, जहां बिना आवश्यक डिग्री और पंजीकरण के अस्पताल का संचालन एवं इलाज किया जा रहा था।
पुलिस जांच में सामने आया है कि संस्कार हॉस्पिटल कटगी का संचालन जोहित राम साहू, उम्र 40 वर्ष, निवासी बिल्हा जिला बिलासपुर द्वारा किया जा रहा था।
अस्पताल में किसी भी पंजीकृत डॉक्टर की नियुक्ति नहीं की गई थी, इसके बावजूद मरीजों का इलाज किया जा रहा था।
वहीं अस्पताल में इलाज करने वाला आरोपी दुखित राम साहू, उम्र 28 वर्ष, निवासी ग्राम खैरा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर, मात्र 12वीं पास है और उसके पास चिकित्सा से संबंधित कोई भी वैध डिग्री या अधिकारिता नहीं है।
जांच के अनुसार आरोपी दुखित राम साहू द्वारा बिना चिकित्सकीय योग्यता के मरीजों का इलाज किया जा रहा था, जिसके चलते लापरवाही सामने आई और इलाज के दौरान एक महिला की हालत बिगड़ने के बाद उसकी मृत्यु हो गई।
महिला की मौत के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी भी शामिल है, जो फिलहाल फरार है। उसकी तलाश के लिए पुलिस द्वारा सरगर्मी से दबिश दी जा रही है और शीघ्र गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
फिलहाल गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जा रही है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध योग्यता और पंजीकरण के इलाज करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर रोक लगाई जा सके।



