गोढ़ी की वेस्टर्न कोक प्रोडक्ट्स फैक्ट्री को पखवाड़े भर में बंद कराने का अल्टीमेटम, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने कलेक्टर से की शिकायत

जिले के ग्राम गोढ़ी में संचालित वेस्टर्न कोक प्रोडक्ट्स (कार्बन फैक्ट्री) के खिलाफ जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है।
पर्यावरण प्रदूषण, श्रमिकों के शोषण और औद्योगिक दुर्घटनाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर फैक्ट्री को शीघ्र बंद कराने की मांग की है।
पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि पखवाड़े भर के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों और पीड़ितों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए फैक्ट्री में ताला जड़ा जाएगा।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम गोढ़ी में सुभाष अग्रवाल एवं अंकुश अग्रवाल द्वारा संचालित वेस्टर्न कोक प्रोडक्ट्स फैक्ट्री से लगातार प्रदूषण फैल रहा है। इससे गांव और आसपास के क्षेत्रों में पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है।
फैक्ट्री से निकलने वाले प्रदूषक तत्वों के कारण ग्रामीणों में विभिन्न प्रकार की बीमारियां बढ़ रही हैं, वहीं खेती की भूमि, पेड़-पौधे, पशु-पक्षी, जंगल और नदी-नाले भी प्रभावित हो रहे हैं।
ज्ञापन में यह भी आरोप लगाया गया है कि फैक्ट्री में काम करने वाले श्रमिकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है।
बेरोजगार युवकों को रोजगार का लालच देकर बुलाया जाता है, लेकिन बाद में उन्हें जातिसूचक गालियां देने, अपमानित करने, मारपीट करने और कम मजदूरी देने जैसी घटनाएं सामने आती हैं।
मजदूरी का पूरा भुगतान नहीं किया जाता और मनमाने तरीके से नौकरी से निकाल दिया जाता है।
पार्टी ने एक गंभीर दुर्घटना का उल्लेख करते हुए बताया कि ग्राम कदमझरिया, ग्राम पंचायत गढ़उपरोड़ा निवासी संतोष कुमार कोरवा, पिता बुटुराम कोरवा, आयु 17 वर्ष, वर्ष 2022-23 में उक्त फैक्ट्री में कार्यरत थे। वे अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे।
आरोप है कि फैक्ट्री में बिना किसी सुरक्षा उपकरण के उनसे भारी और जोखिमपूर्ण कार्य कराया जा रहा था। काम से इंकार करने पर दबाव, धमकी और हाथापाई की जाती थी।
इसी दौरान कार्बन प्लास्टिक मशीन में हाथ फंसने से उनका दायां हाथ कट गया, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई है और जीवन-यापन में गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि फैक्ट्री के खिलाफ पूर्व में भी कई बार शिकायतें की गईं, लेकिन अब तक कोई प्रभावी जांच या कार्रवाई नहीं हुई।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने कलेक्टर से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए, प्रदूषण नियंत्रण नियमों, श्रम कानूनों के उल्लंघन और औद्योगिक दुर्घटना के लिए जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाए तथा जनहित और पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए फैक्ट्री को बंद कराया जाए।
पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई नहीं होती है तो वह पीड़ितों और ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करेगी और फैक्ट्री में ताला लगाएगी,
जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। शिकायत की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक को भी सौंप दी गई है।




