पिकअप से गिरा तेल बना हादसों की वजह, सुभाष चौक पर कई दोपहिया वाहन चालक घायल

कोरबा – शहर के व्यस्त सुभाष चौक पर शनिवार देर रात सड़क पर तेल फैल जाने से अफरा-तफरी मच गई। सड़क पर फैले तेल की चपेट में आकर कई बाइक और एक्टिवा सवार फिसलकर गिर गए, जिससे उन्हें चोटें आईं। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे की भयावह स्थिति साफ नजर आ रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक पिकअप वाहन में तेल ले जाया जा रहा था। जैसे ही वाहन सुभाष चौक सिग्नल के पास पहुंचा, उसी दौरान पिकअप से भारी मात्रा में तेल सड़क पर गिर गया। इसके बाद सड़क बेहद फिसलन भरी हो गई और एक के बाद एक कई दोपहिया वाहन चालक संतुलन खोकर गिरते चले गए।
घटना से जुड़े वीडियो में देखा जा सकता है कि एक एक्टिवा सवार युवक लगभग 25 मीटर तक सड़क पर फिसलते हुए आगे जा गिरता है। बताया जा रहा है कि यह युवक सीएसईबी कॉलोनी का निवासी है, जिसे इस हादसे में गंभीर चोटें आई हैं। कुल मिलाकर करीब आधा दर्जन लोग सड़क पर गिरे और घायल हुए हैं।
स्थिति को बिगड़ता देख स्थानीय दुकानदारों और आसपास मौजूद लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सड़क पर रेत डालकर तेल के फैलाव को रोकने का प्रयास किया। इसी बीच सुभाष चौक पर तैनात पुलिसकर्मियों की भी घटना पर नजर पड़ी। पुलिस ने तत्काल बैरिकेड लगाकर कुछ समय के लिए यातायात रोक दिया, जिससे और हादसों को टाला जा सका।
जानकारी के मुताबिक, जिस पिकअप वाहन से तेल सड़क पर गिरा था, वह एक निजी कंपनी का वाहन था और कोरबा से इंडस्ट्रियल एरिया की ओर जा रहा था। स्थानीय लोगों ने इस घटना को भारी लापरवाही बताया है। उनका कहना है कि यदि समय रहते हालात पर काबू नहीं पाया जाता तो यह घटना जानलेवा भी साबित हो सकती थी।



