मानिकपुर खदान कर्मी की सड़क हादसे में मौत, ड्यूटी से लौटते समय हुआ हादसा

कोरबा – में एक सड़क हादसे में मानिकपुर खदान के एक कर्मी की मौत हो गई, जबकि उसका साथी मामूली रूप से घायल हो गया।
यह घटना शनिवार को उरगा थाना क्षेत्र के तरदा मुख्य मार्ग पर हुई। पुलिस ने पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जांजगीर जिले के पंतोरा स्थित बुढ़ना गांव निवासी 23 वर्षीय रवि शंकर यादव अपने एक साथी के साथ मानिकपुर खदान से काम कर घर लौट रहे थे।
तरदा के पास उनकी बाइक सड़क पर खड़े एक ब्रेकडाउन हाईवे वाहन से टकरा गई। दोनों युवक हाईवे के पहिए के नीचे आ गए और बेहोश हो गए।
राहगीरों ने उन्हें तत्काल कोरबा के जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने रवि शंकर यादव को मृत घोषित कर दिया। वहीं, उसके साथी को मामूली चोटें आईं और वह होश में आ गया।
घायल साथी ने पुलिस को बताया कि वह बाइक चला रहा था और रवि शंकर पीछे बैठा था। सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार से बचने के प्रयास में उनकी बाइक सड़क पर खड़े वाहन से टकरा गई।
रवि शंकर यादव और उसका साथी मानिकपुर खदान में एक निजी कंपनी में काम करते थे। रवि शंकर ड्राइवर के पद पर कार्यरत था।
मृतक के पिता मिंझ राम ने बताया कि रवि शंकर उनके दो बेटों में सबसे बड़ा था और घर का मुख्य कमाने वाला सदस्य था।
उन्हें फोन पर बेटे की मौत की खबर मिली, जिसके बाद वे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे।



