प्रशासन की सख़्त कार्रवाई से अवैध धान भंडारण का खुलासा

छिंदगढ़ में एसडीएम ने 170 क्विंटल धान किया जब्त
सुकमा । जिले में प्रशासन ने अवैध धान भंडारण के खिलाफ प्रभावी और सख़्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।
06 दिसंबर को छिंदगढ़ क्षेत्र में एक मकान में अवैध रूप से धान भंडारित होने की सूचना पर, मकान मालिक की अनुपस्थिति में अनुविभागीय दंडाधिकारी छिंदगढ़ पी.वी. खेस द्वारा संबंधित मकान को विधिवत सील किया गया था।
आज 15 दिसंबर को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) छिंदगढ़ के नेतृत्व में राजस्व विभाग, खाद्य विभाग एवं पुलिस के संयुक्त दल ने पंचगणों की उपस्थिति में सील बंद मकान को खोला।
जांच के दौरान मकान में लगभग 170 क्विंटल धान अवैध रूप से भंडारित पाया गया।
प्रारंभिक जांच में यह धान व्यापारी सुभाष सिंह, निवासी पुसपाल का होना बताया गया। मौके पर ही नियमानुसार धान को जब्त कर मंडी अधिनियम 1972 के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की गई।
इस कार्रवाई से स्पष्ट है कि जिला प्रशासन किसानों के हितों की रक्षा, अवैध व्यापार पर अंकुश और शासन की नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
प्रशासन ने साफ संदेश दिया है कि अवैध धान भंडारण और कालाबाजारी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
प्रशासन की इस तत्पर और पारदर्शी कार्रवाई की स्थानीय नागरिकों एवं किसानों द्वारा सराहना की जा रही है।



