छत्तीसगढ़
तेज रफ्तार रेत से भरी ट्रैक्टर पलटी, चालक की मौके पर मौत

जांजगीर-चांपा। जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र अंतर्गत खरौद जलघाट के पास रेत से भरी एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान करण कश्यप के रूप में हुई है।
जो लोहरसी गांव का बताया जा रहा है करण कश्यप स्वयं ट्रैक्टर चला रहा था और रेत भरकर आ रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया और मौके पर ही उसकी मौत गई। घटना सुबह के समय की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही शिवरीनारायण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।



