छत्तीसगढ़

बीजापुर में 5 लाख का इनामी माओवादी ढेर

बीजापुर। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 5 लाख रुपये का इनाम वाला एक नक्सली मारा गया।

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में 5 लाख रुपये का इनाम वाला एक नक्सली मारा गया।

उन्होंने बताया कि भैरमगढ़ पुलिस स्टेशन इलाके में आडवाड़ा-कोटमेटा के जंगल में आज सुबह गोलीबारी हुई, जब डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की एक टीम इलाके में माओवादी कैडरों की मौजूदगी की जानकारी के आधार पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। उन्होंने बताया कि गोलीबारी खत्म होने के बाद मुठभेड़ वाली जगह से एक नक्सली का शव, एक .303 राइफल, एक 9MM पिस्टल और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

 

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान एरिया कमेटी सदस्य फगनू माड़वी (35) के रूप में हुई है जिस पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि 2025 में सुरक्षा बलों की प्रभावी एवं समन्वित कार्रवाई के परिणामस्वरूप बस्तर में माओवाद अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है।

उन्होंने कहा कि माओवादी संगठन का पूरा तंत्र बिखर चुका है और हिंसा या दहशत फैलाने के उनके किसी भी प्रयास का अब कोई असर नहीं रह गया है।

पुलिस महानिरीक्षक ने सभी सक्रिय नक्सलियों से हिंसा का मार्ग त्याग कर सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की है। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। बृहस्पतिवार को सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में कुल 12 लाख रुपये के इनामी तीन माओवादियों को मार गिराया था जिनमें एक महिला नक्सली भी शामिल थी।

इस कार्रवाई के साथ, इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 285 नक्सली मारे जा चुके हैं। इनमें से 256 बस्तर क्षेत्र में मारे गए, जिसमें बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा सहित सात जिले शामिल हैं। वहीं 27 अन्य रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत गरियाबंद जिले में मारे गए। राज्य के दुर्ग क्षेत्र के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button