BBA छात्रा को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार, अब तक ऐंठ चूका था 9 लाख

दुर्ग। भिलाई में बीबीए की छात्रा की शिकायत पर स्मृति नगर पुलिस ने दीपक ठाकुर नामक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दीपक ठाकुर ने छात्रा से दुष्कर्म करने के बाद उससे 9 लाख 50 हजार रुपए भी वसूल लिए. दरअसल छात्र निजी महाविद्यालय में बीबीए की छात्रा है. इसी दौरान उसकी मुलाकात दीपक ठाकुर नामक युवक से हुई. दोनों के बीच बातचीत हुई फोन नंबर का आदान प्रदान हुआ और दोनों फोन पर बात करने लगे. इसी बीच दीपक ठाकुर ने युवती को होटल लैंडमार्क में मिलने बुलाया.
जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया. इसी तरह उसने कई बार दुष्कर्म किया और युवती जब इसका विरोध करती तब वह वीडियो वायरल करने की धमकी देता. युवती से 9 लाख 50 हजार रुपये भी वसूल लिए. फिलहाल युवती की शिकायत पर स्मृति नगर पुलिस ने दीपक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है
. शुक्रवार की दोपहर को बस स्टैंड के आगे चर्च के पास चाकू बाजी की घटना हो गई. छोटे भाई के साथ हो रही मारपीट में बचाने गए बड़े भाई पर आरोपियों ने चाकू से वार कर हाथ मुक्के से मारपीट की. इससे बड़े भाई को चोटे आई और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. मामला पद्मनापुर थाने का है.
जानकारी के मुताबिक दुर्ग खालसा स्कूल के छात्र यशवर्धन राजपूत का दूसरे स्कूल के छात्र के साथ विवाद हुआ था. बदला लेने की नीयत से दूसरे स्कूल के छात्र ने 10 लड़कों को बुलाकर यशवर्धन के साथ मारपीट की थी. यह जानकारी उसने अपने बड़े भाई केशव राजपूत को दी. आपस में सुलह करने की बात को लेकर आरोपियों ने चर्च के सामने यशवर्धन और केशव को बुलाया. वहां पर बात बढ़ने पर आरोपियों ने यशवर्धन राजपूत पर चाकू से वार करने का प्रयास किया. यह देख केशव राजपूत छोटे भाई को बचाने सामने आया, तब आरोपियों ने उस पर चाकू से वार किया और हाथ मुक्के से मारपीट की. घटना के बाद सभी आरोपी भाग निकले थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.



