जगदंबा फर्नीचर मार्ट में वन विभाग का छापा, लाखों का सामान जब्त

महासमुंद। जिले के सरायपाली वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कीमती लकड़ी के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। डीएफओ महासमुंद के निर्देश पर सरायपाली वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रत्यूष टांडे के नेतृत्व में बसना थाना क्षेत्र के ग्राम बंसुला स्थित जगदंबा फर्नीचर मार्ट में छापा मारा गया। जप्त सामाग्री की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है।
कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में अवैध सागौन और साल की लकड़ी, निर्माणाधीन फर्नीचर और इलेक्ट्रॉनिक मशीनें जप्त की गईं। साथ ही अवैध कारोबार में लिप्त पाए जाने पर दुकान को सील कर दिया गया। जप्त सामग्री की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है। इस बड़ी कार्रवाई से लकड़ी तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि आगे भी ऐसी कार्रवाइयाँ लगातार जारी रहेंगी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। अवैध सागौन और साल की लकड़ी, फर्नीचर और मशीनें जप्त कर दुकान सील की गई है। मामले की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



