शहद की तलाश में राइस मिल में घुसा भालू, टिन शेड पर 30 फीट की ऊंचाई पर फंसा

पेंड्रा। जिले के धनपुर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शहद की तलाश में एक भालू श्री साईं राइस मिल के परिसर में घुस आया और करीब 30 फीट ऊंचे टिन शेड पर फंस गया। यह घटना मरवाही वन मंडल के लरकेनी–धनपुर मार्ग पर स्थित श्री साईं फूड प्रोडक्ट राइस मिल में देर रात की बताई जा रही है। भालू के शेड पर फंसे होने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राइस मिल के टिन शेड पर बड़ी संख्या में मधुमक्खियों के छत्ते लगे हैं। इन्हीं छत्तों के शहद की ओर आकर्षित होकर भालू शेड पर चढ़ गया, लेकिन ऊपर पहुंचने के बाद नीचे उतर नहीं सका। भालू को देखकर मिल में काम कर रहे कर्मचारियों में भगदड़ मच गई और कई मजदूर जान बचाकर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग गए।
घटना की सूचना मिलते ही मिल प्रबंधन ने कर्मचारियों का प्रवेश अस्थायी रूप से बंद कर दिया और आसपास के क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई। मिल संचालक प्रदीप साहू ने वन विभाग को सूचना दी, जिसके बाद मरवाही वन मंडल की टीम मौके पर पहुंची। वन अधिकारियों ने बताया कि भालू की लगातार निगरानी की जा रही है और उसे बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित तरीके से नीचे उतारने की योजना बनाई जा रही है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे मौके पर भीड़ न लगाएं और शांति बनाए रखें।



