शराब के नशे में मामूली बात पर विवाद

दुर्ग। जिले में शादी समारोह के दौरान 2 भाइयों के बीच विवाद हो गया। शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई के पेट पर चाकू से वार किया। जिससे उसके पेट की आंतें बाहर आ गई थीं, गंभीर हालत में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना 22 दिसंबर को छावनी थाना क्षेत्र के कैंप-2 के मोची मोहल्ले में हुई, बताया जा रहा है मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था। उस वक्त शादी वाले घर में कई रिश्तेदार भी मौजूद थे। पुलिस ने आरोपी भाई को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार कैम्प-2 स्थित एक घर में विवाह समारोह चल रहा था। परिवार के सदस्य और रिश्तेदार शादी की खुशियों में शामिल थे। इसी दौरान दो सगे भाइयों के बीच किसी मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों भाईयों के बीच विवाद तेजी से बढ़ता चला गया। गुस्से में आकर छोटे भाई अजय कोलते ने चाकू निकाल लिया और बड़े भाई विजय कोलते के पेट में जोरदार वार कर दिया।
चाकू का वार इतना गहरा था कि विजय कोलते गंभीर रूप से घायल होकर मौके पर ही गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि उसके पेट से आंतें बाहर आ गई थीं, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए।
परिजनों और रिश्तेदारों ने बिना देर किए घायल को पहले लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए सुपेला स्थित जिला अस्पताल (सिविल अस्पताल) पहुंचाया। फिलहाल विजय का इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही छावनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए और वारदात के बाद भाग रहे आरोपी छोटे भाई को हिरासत में ले लिया।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह मामला आपसी पारिवारिक विवाद और शराब के नशे से जुड़ा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में संबंधित धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।



