रायगढ़ में अवैध फ्लाई ऐश डंपिंग का पर्दाफाश, पुलिस ने 7 हाइवा और 2 ट्रेलर किए जप्त

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में लैलूंगा पुलिस ने पर्यावरण के प्रति लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने ग्राम सोहनपुर क्षेत्र में अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंप किए जाने के मामले का खुलासा करते हुए मौके से 7 हाइवा और 2 ट्रेलर वाहनों को जप्त किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक प्लांट से निकलने वाली फ्लाई ऐश को बिना किसी वैधानिक अनुमति के ट्रेलर और हाइवा वाहनों के माध्यम से ग्राम सोहनपुर के खुले क्षेत्र में डंप किया जा रहा है।
इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है बल्कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई है।
सूचना की पुष्टि के बाद थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां कई वाहन फ्लाई ऐश अनलोड करते हुए पाए गए।
पुलिस ने मौके पर मौजूद वाहन चालकों से पूछताछ की, लेकिन वे फ्लाई ऐश के परिवहन और डंपिंग से संबंधित कोई भी वैध अनुमति या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 106 के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 9 वाहनों को जप्त कर लिया।
पुलिस के अनुसार जप्त किए गए 7 हाइवा और 2 ट्रेलर वाहनों सहित उनमें लोड फ्लाई ऐश की कुल अनुमानित कीमत करीब 6 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस कार्रवाई को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
थाना प्रभारी लैलूंगा द्वारा पूरे प्रकरण की विस्तृत जानकारी अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए पर्यावरण विभाग को भेज दी गई है।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी अवैध कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



