दो ट्रैलर के बीच जबरदस्त भिंड़त ट्रेलर एक चालक की मौत

रायगढ़ । दो ट्रैलर के बीच जबरदस्त भिंड़त हो गई। इस दुर्घटना में एक ट्रैलर चालक की मौके पर मौत हो गई। घटना में मृतक चालक बुरी तरह केबिन में फंस गया। जिसे किसी तरह JCB से बाहर निकाला गया। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की रात तकरीबन साढ़े 9 बजे रानीसागर के पास चौढ़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रैलर के चालक ने सामने से आ रही ट्रैलर वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दिया।
इससे ट्रैलर के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और ट्रैलर चालक औरंगाबाद बिहार का रहने वाला मोदेश मिस्त्री 31 साल केबिन में बुरी तरह फंस गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की मौके पर काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को देने पर डायल 112 और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे। इसके बाद केबिन में फंस चालक को निकालने का प्रयास किया गया।
जहां JCB की मदद से किसी तरह मृतक मोदेश को बाहर निकाला गया। इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए उसे सिविल अस्पताल खरसिया ले जाया गया। बताया जा रहा है कि यह ट्रैलर चालक इस हादसे से पहले ग्राम देहजरी रोड पर एक पैदल ग्रामीण को ठोकर मार कर भाग रहा था। फिलहाल मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



